Powered By Blogger

Monday, 2 May 2011

ओसामा की मौत से आतंकवाद का अंत नहीं


नई दिल्ली। अमेरिका पर 11 सितंबर को हुए आतंकी हमलों के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन की मौत से खुश दुनियाभर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले एकजुटता दिखा रहे हैं जबकि भारत के नेटीजन इसी तरह की कार्रवाई पाकिस्तान में रह रहे माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के खिलाफ किए जाने की माग कर रहे हैं।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर पाकिस्तान के खिलाफ सभी शक्तियों को एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने ट्वीट किया कि ओसामा का पाकिस्तान में मारा जाना इस बात को साबित करता है कि वह आतंकियों को शरण देता है। भारत सरकार को निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक मानवीय शक्तियों को एकजुट करना चाहिए।

साइबर दुनिया के लोगों ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा ओसामा की हत्या के दिन को अंतरराष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की माग की। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रशसा में संदेशों की बाढ़ सी आ गई है।

आस्ट्रेलिया के रहने वाले टिगेरकुस्टोम्स हाले ने कहा कि इसे नया अंतरराष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित किया जाए।

फेसबुक के एक इस्तेमालकर्ता ने कहा कि गुड लक ओसामा। तुम अपने साथ दाऊद को भी क्यों नहीं ले जाते हो? शाने मेरिट ने कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पागल आदमी मारा गया। जो उसने किया उसके लिए वह इसी का हकदार था। जिस भी सैनिक [या सैनिकों] ने यह शानदार मिशन पूरा किया है मैं उनकी प्रशसा करता हूं। यह मेरे जीवन में अब तक सुनी गई सच्से अच्छी खबर है।