Powered By Blogger

Monday, 28 February 2011

GCPL launches the all new FairGlow with its

GCPL launches the all new FairGlow with its
fairness + protein’s formula

Ø The fairness products category has been one of the fastest growing categories in the Indian FMCG market. The category dominated by fairness creams has seen a lot of innovation in recent years with products in different formats like soaps, gels, facewash etc


Ø Godrej Consumer Products Limited (GCPL), a leading player in the FMCG industry in India, has re-launched FairGlow soap, which continues to be India’s largest selling fairness soap, in a new and attractive pack and shape along with the revolutionary fairness + proteins formula which reduces melanin that causes skin darkening giving a fairer look with every wash

Ø The re-launch will also be supported by a TVC featuring Saumya Tandon of ‘Dance India Dance’ fame and who will feature in the upcoming ‘Zor ka Jhatka’ with SRK.
Bhopal, February 24, 2011: Godrej FairGlow, India’s No1 fairness soap from Godrej Consumer Products Ltd will now be available in a new, beautiful avatar across the country. This specialist fairness soap will woo users of other beauty soaps with its fairness + protein’s formula that works from within and inhibits melanin which darkens the skin.
FairGlow launched in 1999 as India’s first fairness soap has evolved with time and has always appealed to the contemporary woman of the modern age. With the re-launch, the soap will be available at an all India level in an even more attractive packaging and brand new shape. The exercise intends to take the brand a step higher in creating relevance for the soap with users of ordinary beauty soaps which are ineffective in delivering fairness as opposed to FairGlow.
Speaking on the re-launch, Mr. Tarun Arora, EVP, Marketing, Godrej Consumer Products Ltd said “Since its inception, FairGlow has been strongly positioned as a ‘fairness’ soap. While, our users are happy with the results and continue to remain loyal, we also feel that there are many out there who need to include a fairness specialist soap as part of their beauty regimen, instead of an ordinary beauty soap which is not designed to deliver the said benefit. At GCPL, we have constantly endeavored to develop products which provide specific solutions to our consumers. So, as a step in that direction, we have re-launched FairGlow with the new fairness + protein’s formula and I am confident that it will delight all existing as well as new users.”
The soap will be available at all leading stores across the country in 3 SKU’s viz. 115g pack of three at Rs.60, 75g pack of four at Rs.52 and 90g singles at Rs.15.

खोले आपकी सफलता के द्वार

काश´ खोले आपकी सफलता के द्वार

भोपाल ध् काश अकादमी के संस्थापक एवं मुख्य प्रबंधन अधिकारी श्री मदन कोरे ने कहा, `हमारी दृष्टि 2015 तक 50000 विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षित करना है।´´ इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षा के क्षेत्र पहला राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड पाने वाले डा. एस.एस. पागे ने किया।
नॉलेज एक्युमुलेशन थ्रू स्टुडेंटशिप एण्ड हानिंग (काश) बी, सी और डी श्रेणी के शहरों में विद्यार्थियों को कुशल बनाने की एक पहल है, ताकि वे प्रक्रमण उद्योग की प्रतिस्पद्धीZ दुनिया में काम करने योग्य बन सके। बैंकिंग में 19 सालों और केपीओ उद्योग में 10 सालों तक काम कर चुके श्री मदन कोरे इस ध्येय में मददगार रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में पले-बढ़े और छोटे शहर में पढ़े-लिखे होने के कारण वह यह समझते हैं कि इन जगहों में विद्यार्थियों के साथ कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि वहां प्रतिभाएं नहीं हैं, लेकिन उन्हें फिर से कुशल बनाने की जरूरत है ताकि वे प्रक्रमण उद्योग में काम करने योग्य बन सके।
उन्होंने कहा कि सालों से सेवा उद्योग तेजी से बढ़ रहे हैं। आज जीडीपी का करीब 57 प्रतिशत सेवा उद्योग से आती है और यह सरकारी सहयोग, वैश्वीकरण, भारतीय कारपोरेट के प्रभावी कार्यशैली व युवा भागीदारी का प्रतिफल है। सेवा उद्योग में 21 से 35 वर्ष उम्र समूह के करीब 45 प्रतिशत लोगों की भागीदारी है, जो उत्पादकता और उद्योग नवोत्पाद को बढ़ा रहे हैं। भारत अब बहुत समय तक केवल कम लागत वाले देश के रूप में नहीं जाना जाएगा, बल्कि हमने प्रक्रमण और व्यापारों में इतने सारे मूल्यों को जाड़ा है कि कई ऐसे उदाहरण हैं, जिसका अनुकरण वैिश्वक वित्तीय बाजारों में किया जा रहा है।
वैज्ञानिक कोर्स मॉड्यूल, समग्र उद्योग ज्ञान और नियुक्ति में सहयोग के माध्यम से भारत के बी, सी और डी श्रेणी के शहरों में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए काश समर्पित है। संस्थान भारत के कई क्षेत्रों में जाने और 2015 तक 100 से अधिक शाखाएं खोलने के लिए तैयार है। मुख्य प्रबंधन अधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा, ``हम महज प्रमाण पत्र देने में विश्वास नहीं करते। हम फी नहीं देते बल्कि फी लेना सिखाते हैं।´´ मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नौकरी के लिए तैयार करना और उन्हें सही कारपोरेट में नियुक्ति दिलाना है। श्री कोरे ने कहा कि यहां किसी विद्यार्थी को बाद में छोड़ नहीं दिया जाता। वह तबतक हमारा विद्यार्थी है, जबतक उसे किसी कंपनी में नौकरी नहीं मिल जाती और वह भी बिना किसी अतिरिक्त फी के। हम संगठन और सामूहिक विकास पर विश्वास करते हैं। किसी को नौकरी लगने के बाद भी काश उन्हें मार्गदर्शित करेगा कि आगे उसका कैरियर कैसे और बेहतर होगा।
डा. पोगे ने कहा कि ऐसे अकादमी का होना भोपाल का भाग्य है और यह शहर के तमाम स्नातकों की मदद करेगा। फिलहाल, विद्यार्थी नौकरी के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं, लेकिन काश यह आश्वस्त कर रह है कि वे कंपनियों में नौकरी पाने के लिए बड़े हुए हैं।
भोपाल में इस अकादमी के पार्टनर कौन है, इस सवाल के जवाब में श्री कोरे ने बताया कि हमारे पार्टनर एडवांस ग्रुप आफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र राहुरीकर हैं। एडवांस ग्रुप भोपाल अच्छी तरह से स्थापित कंपनी है। श्री राहुरीकर की पत्नी भोपाल में इसका काम देखेंगी। आगे उन्होंने कहा कि श्री राहुरीकर के साथ वे 20 साल गुजारे हैंं। उन्होंने बड़ी उत्सुकता के साथ कहा, ``मैं श्री राहुरीकर को तब से जानता हूं जब उन्होंने अपनी इकारी की शुरूआत एक गैराज में की थी। श्री राहुरीकर एक उद्यमशील उद्यमी, गुणवत्ता व सेवा के प्रति संवेदनशील और समर्पित व्यक्ति हैं। मैं इनसे बेहतर कोई पार्टनर नहीं पा सकता था।´´ उन्होंने आगे कहा, ``मैं काश, भोपाल के प्रबंध निदेशक श्रीमती विनीता राहुरीकर खास कुशाग्रता से भी प्रभावित हैं। वह एक बड़ी लेखक और शिक्षाविद् हैं।´´
अवकाशप्राप्त बैंक कर्मचारी श्री शरद करकरे ने कहा कि काश के रूप में हमारे द्वार पर एक अद्भुत अवसर आया है और विद्यार्थियों को इसका फायदा उठाना चाहिए।
काश, भोपाल के निदेशक श्री वसन्त वाडनेरकर मुख्य प्रबंधन अधिकारी के आने और उनके विद्यार्थियों को संबोधित करने की बात से काफी उत्साह में थे। उन्होंने कहा कि मुख्य प्रबंधन अधिकारी और श्री पागे का विद्यार्थियों को व्यक्तिगत संबोधन उनके आगे के विकास में काफी मददगार होगा। इस समारोह में स्टाफ के लोगों में सुश्री शाजिया सुल्तान(बीएम), सुश्री अराधना ि़त्रपाठी (काउंसेलर), श्री सुमित अरोरा (फेकल्टी), श्री प्रिंस पंजाबी (फेकल्टी), सुश्री मधु वर्मा(फेकल्टी), ब्रिजेन्द्र वर्मा(फेकल्टी) काफी सक्रिय रहे और वे इस अवसर के लिए काफी उत्साही थे।
यह फ्रैंचाइजी बहुत जल्द 121, जोन-2, एमपी नगर, भोपाल में संचालित होगी, इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। यह फ्रैंचाइजी भोपाल, सिहोर, विदिशा, होशंगाबाद और आसपास के शहरों की जरूरतों को पूरा करेगी और बहुत जल्द मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी इस सेवा की शुरूआत की जाएगी।