Powered By Blogger

Friday, 20 August 2010

17 दिन चलेगी नोकिया फोन की बैट्री



फिनलैंड की जानीमानी मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपना नया हैंडसेट बाजार में उतार दिया है। नोकिया ने जो नया हैंडसेट लांच किया है उसका इंतजार दुनियाभर तमाम देशों के लोग लंबे समय से कर रहे थे। हम बात कर रहे हैं नोकिया के नए एक्स-3 टच एंड टाईप हैंडसेट की। कंपनी ने ‘मिड रेंज’ स्मार्टफोन कटेगरी में इसे लांच किया है। नोकिया कंपनी की तरफ से यह पहला मोबाइल फोन है जिसमें टचसक्रीन के साथ साथ की-पैड भी दिया गया है।




एक्स-3 में नोकिया ने तमाम बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। सबसे पहले बात वजन की करते हैं। वजन के मामले में यह फोन बेहद हल्का है। इसका वजन सिर्फ 78 ग्राम है। यानि कम से कम वजन के मामले में तो ये आपकी जेब पर बिल्कुल भारी नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही एक्स-3 में 5 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा लगा है। साथ ही इसमें 3जी, वाई फाई, म्युजिक प्लेयर और एफएम रेडियो भी मौजूद है। एक्स-3 में नोकिया ने 2.4 इंच के स्टैंडर्ड साइज स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इस फोन की बैट्री भी लाजवाब है। एक्स-3 पर आप लगातार 5 धंटे तक बात कर सकते हैं। वहीं फुल चार्ज करने के बाद आप इस फोन को 17 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में रख सकते हैं।




एक्स-3 जल्द ही बिक्री के लिए नोकिया के स्टोर्स में उपलब्ध हो जाएगी। इसकी कीमत करीब 7.5 हजार रुपए (टैक्स अतिरिक्त) है। कंपनी ने इसे पांच रंगों में लांच किया है। शुरूआत में नोकिया इसे चीन, आयरलैंड, इंग्लैंड, रुस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जर्मनी, स्पेल, पुर्तगाल, फ्रांस, मैक्सिको और यमन में बिक्री के लिए पेश करेगी। फिर बाद में इसे भारत समेत तमाम दूसरे देशों के स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
bhopal date 20aus -2010
anil sharma

No comments:

Post a Comment