Powered By Blogger

Wednesday, 1 September 2010

वेदांता के कार्यालय पर हमला

वेदांता के कार्यालय पर हमलाSep 02, 12:08 नई दिल्ली। वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कुछ लोगों ने आज लांजीगढ, उड़ीसा में उसके कार्यालय पर हमला किया और एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

कंपनी ने मंगलवार रात की इस घटना के बारे में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार परियोजना स्थल पर एलएंडटी प्रबंधन तथा उसके उप ठेकेदारों के बीच बातचीत अधूरी रहने के बाद कुछ असामाजिक लोगों ने देर रात यह तोड़फोड की। एलएंडटी परियोजना के लिए निर्माण कार्य कर रही है।

कंपनी का कहना है कि लगभग 100 लोगों के समूह ने वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड के कार्यालय को तहस नहस कर दिया। इस बीच पर्यावरण मंत्रालय ने उसकी बिना अनुमति के अपनी रिफाइनरी तथा घरेलू बिजली संयंत्र की क्षमता बढाने के मामले में वेदांता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कंपनी को एक पखवाडे़ में जवाब देना होगा।

मंत्रालय ने कहा है कि कंपनी इस परियोजना के लिए 2004 में दी गई पर्यावरणीय मंजूरी के तहत नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है।

इलाहाबाद बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान सस्ता लोन देगा।

नई दिल्ली। इलाहाबाद बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान सस्ता लोन देगा। सार्वजनिक क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की छूट के साथ कर्ज देने की पेशकश की है। इसके तहत फ्लोटिंग दर स्कीम के तहत होमलोन पर चौथाई से एक फीसदी तक कम ब्याज लगेगी। वहीं फिक्स्ड दर योजना के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों को आधा से पौने दो प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट सीमित अवधि के लिए होगी।

फिलहाल इलाहाबाद बैंक फ्लोटिंग दर के तहत 50 लाख रुपये तक के होमलोन 15 वर्ष के लिए 10.25 प्रतिशत ब्याज दर लेता है। वहीं इसी अवधि वाले 50 लाख रुपये तक के होमलोन की फिक्स्ड दर पर 12.5 प्रतिशत है।

Mahindra Tractors’ total sales

Mahindra Tractors’ total sales (domestic + exports) in August 2010 register 26% increase at 13435 units


Bhopal, September 1, 2010: Mahindra & Mahindra’s Farm Equipment Sector (FES), a part of the U.S. $7.1 billion Mahindra Group, maintained its leadership position in the tractor industry in August 2010.

Total tractor sales (domestic + exports) in August 2010 stood at 13435 units, as against 10646 units for the same period last year, an increase of 26%.

For the period April to August 2010, total cumulative sales (domestic + exports) stood at 78175 units, as compared to 66881 units for the corresponding period last year, an increase of 17%.

Exports during the month of August 2010 were 982 units, as against 485 units for the same period last year, an increase of 102%. Domestic sales in August 2010 stood at 12453 units, as against 10161 units for the same period last year, an increase of 23%.