Powered By Blogger

Wednesday, 1 September 2010

इलाहाबाद बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान सस्ता लोन देगा।

नई दिल्ली। इलाहाबाद बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान सस्ता लोन देगा। सार्वजनिक क्षेत्र के इस प्रमुख बैंक ने ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की छूट के साथ कर्ज देने की पेशकश की है। इसके तहत फ्लोटिंग दर स्कीम के तहत होमलोन पर चौथाई से एक फीसदी तक कम ब्याज लगेगी। वहीं फिक्स्ड दर योजना के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों को आधा से पौने दो प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट सीमित अवधि के लिए होगी।

फिलहाल इलाहाबाद बैंक फ्लोटिंग दर के तहत 50 लाख रुपये तक के होमलोन 15 वर्ष के लिए 10.25 प्रतिशत ब्याज दर लेता है। वहीं इसी अवधि वाले 50 लाख रुपये तक के होमलोन की फिक्स्ड दर पर 12.5 प्रतिशत है।

No comments:

Post a Comment