वेदांता के कार्यालय पर हमलाSep 02, 12:08 नई दिल्ली। वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कुछ लोगों ने आज लांजीगढ, उड़ीसा में उसके कार्यालय पर हमला किया और एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
कंपनी ने मंगलवार रात की इस घटना के बारे में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार परियोजना स्थल पर एलएंडटी प्रबंधन तथा उसके उप ठेकेदारों के बीच बातचीत अधूरी रहने के बाद कुछ असामाजिक लोगों ने देर रात यह तोड़फोड की। एलएंडटी परियोजना के लिए निर्माण कार्य कर रही है।
कंपनी का कहना है कि लगभग 100 लोगों के समूह ने वेदांता एल्युमिनियम लिमिटेड के कार्यालय को तहस नहस कर दिया। इस बीच पर्यावरण मंत्रालय ने उसकी बिना अनुमति के अपनी रिफाइनरी तथा घरेलू बिजली संयंत्र की क्षमता बढाने के मामले में वेदांता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कंपनी को एक पखवाडे़ में जवाब देना होगा।
मंत्रालय ने कहा है कि कंपनी इस परियोजना के लिए 2004 में दी गई पर्यावरणीय मंजूरी के तहत नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है।
No comments:
Post a Comment